राष्ट्रीय जगत न्यूज़ की ताजा खब
भारतीय मेघवाल युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष का रामदेवरा में किया अभिनंदन,
रामसापीर की पावन धरा ‘रामदेवरा'(रूणिचा) पहुँचकर मनीष मेघवाल ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर आप सभी की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान स्थानीय मंदिर सिमिति व डालीबाई सिमिति द्वारा दिये गए अमुल्य मान सम्मान के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया, मेघवाल समय-समय पर समाज के अत्याचार के प्रति आवाज उठाते रहते हैं, जो दुखी लोग होते हैं उनके घर जाकर उनके दुख सुख के हाल सुनते हैं, समय समय पर राजकीय प्रशासन के संग समाज की पीड़ा बताते रहते हैं, एम रामदेवरा पहुंचने के
अवसर पर जैसलमेर जिलाध्यक्ष श्री मांगीलाल लीलावत, जी,डालीबाई सिमिति के अशोक जयपाल जी,जिला उपाध्यक्ष युवासंघ धन्नराम पँवार जी,राजूराम वानर जी,ने माल्यर्पण कर साफ़ा पहना कर अभिनन्दन किया।
राष्ट्रीय जगत न्यूज़ के राष्ट्रीय संपादक ईश्वर चंद मंडुसिया