Uncategorized

दैनिकराष्ट्रीय जगत न्यूज़ की ताजा खबर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरेरा के बच्चों का एवं बच्चियों किकक्षा 10 और 12 में परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर विजय जुलूस निकाला ।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरेरा मे दसवीं का 100% कक्षा 12 का रिजल्ट 100% रहने पर होनहार बच्चों एवं बच्चियों को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया चार बच्चियों का गार्गी पुरस्कार में चयनित हुआ । कक्षा 12 का रिजल्ट इस प्रकार रहा पायल सेन 81 पॉइंट 20% प्रीति मीणा 80 पॉइंट 40% राधिका सेन 79 पॉइंट 40 कृष्ण सिंह 76 पॉइंट 80 सुशीता गुर्जर 74पॉइंट 80 परसेंट राहुल कुमार 69.40% पूजा वर्मा 66.40% पूजा गुर्जर 65 पॉइंट 40%

कक्षा 10 की बोर्ड का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा

प्रियांशु 93.67% गौतम 79.67% पुजा रैगर 74.33% विशाल रेगर 73.83% गीता कुमारी 73.67% विजय मीणा 70.17 पायल 62.67% चार छात्रों का गार्गी पुरस्कार में चयन हुआ इस अवसर पूरे गांव में नाचते हुए होनहार बच्चों और बच्चियों का डीजे के साथ गांव में जुलूस निकाला गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का पूरा स्टाफ इस सफलता के जुलूस में सम्मिलित हुए प्रधानाचार्य मदन घसीया व्याख्याता तेजपाल सिंह शार्दुल विनोद कुमार नरवर ,वरिष्ठ अध्यापक ओंकार मल,सीमा कुड़ी, संजय पाल गुर्जर अध्यापक ओमप्रकाश वर्मा जगदीश प्रसाद वर्मा बनवारी शर्मा बनवारी कुमावत महेश कुमार शर्मा लोकेंद्र सिंह जुलूस में सम्मिलित हुए ,बच्चों एवं बच्चियों के माता-पिता गांव वरिष्ठ व्यक्ति मौजूद रहे । जुलूस के समापन पर प्रधानाचार्य मदन घसीया बच्चों और बच्चों की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया । और अगले वर्ष इस रिजल्ट से भी ज्यादा बच्चों की परसेंट लाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। व्याख्याता विनोद कुमार नरवर ने कहा कि इस वर्ष में 1 से 12 कक्षाओं का चार कमरों में कुछ कक्षाओं का बाहर बैठा कर पढ़ना पड़ा । इसमें पढ़ाने में कुछ समस्याएं आई फिर में हमने बहुत मेहनत करके से बच्चों को पढ़ाया जिसमें कक्षा 10 एवं 12वीं का 100% रिजल्ट रहा । अगले साल के लिए उम्मीद करते हैं अगले साल इस रिजल्ट इस से भी बेहतर रिजल्ट रहेगा। अतः गांव वालों से कहना चाहते हैं कि बच्चों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरेरा मे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का एडमिशन करवा कर अपने लाडले बच्चों को आगे का भविष्य तैयार करें। दैनिक राष्ट्रीय जगत न्यूज़ के राष्ट्रीय संपादक ईश्वर चंद्र मंडूसिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!